Virat Kohli completes 13 years journey in Indian team, had an amazing career | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-18 42

The date of 18 August is a very big day in terms of cricket because on this day Cricket King i.e. Indian captain Virat Kohli made his debut for India. Yes, just 13 years ago today i.e. on 18th August 2008, Virat Kohli started his cricket career against Sri Lanka. At that time Kohli was only 19 years old. Know how his journey has been so far and what records have been made in cricket since his arrival and what changes have been seen.

18 अगस्त की तारीख क्रिकेट के लिहाज़ से काफी बड़ा दिन है क्युकी इस दिन क्रिकेट किंग यानी की भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। जी हा, आज से ठीक 13 साल पहले यानी की 18 अगस्त 2008 को विराट कोहली ने श्री लंका के विरुद्ध अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात की थी। उस वक़्त कोहली की उम्र महज़ 19 साल थी। जानिए की उनका अब तक का सफर कैसा रहा और उनके आने के बाद से क्रिकेट में क्या रिकार्ड्स बने और क्या बदलाव देखने को मिला है।

#IndvsEng2021 #ViratKohli #13yearsofViratKohli